Sunday, April 27, 2025

टिहरी में पहाड़ी से खाई मे गिरी महिला, मौत

Share

भोंपूराम खबरी,टिहरी। जनपद के कौड़ियाला के पास एक पर्यटक महिला खाई मे गिर गई। देर रात होने के कारण sdrf का रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन महिला कुछ पता नही लग पाया।

आपको बता दें कि कल एक कार केदारनाथ से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। इसी बीच किसी कारण वश देर शाम कार सवार कौड़ियाला के पास विश्राम के लिए रुक गए। बताया जा रहा है कि एक महिला कार से उतर कर सड़क किनारे खड़ी ही हुई थी कि अचानक से उसका पाँव फिसल गया। जिससे वह गहरी खाई मे जा गिरी। सूचना पर पहुंची SDRF टीम ने देर शाम ही रेस्क्यू शुरू किया लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने बताया कि सुबह रेस्क्यू एवम सर्च आपरेशन में महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी शिनाख्त प्रियका पत्नी राहुल सैनी, उम्र-28 वर्ष निवासी-शेख धर्मपूर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी के रूप मे महिला के पति ने कर ली है। बहरहाल पुलिस अग्रिम कारवाही कर रही है।

Read more

Local News

Translate »