भोंपूराम खबरी,गदरपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी एवं नगर अध्यक्ष दीपक बेहड़ के नेतृत्व में स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारी तहसील पहुंचे और उन्होंने जीएसटी विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वे को बंद किये जाने की मांग को लेकर तहसीलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि व्यापारियेंा को जीएटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न बंद कराया जाये। व्यापारी समाज सरकार का हर कदम पर साथ देता आया है। लेकिन आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारी को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि टैक्स में हेरा-फेरी करने वाली फर्म को विभाग अपने कार्यालय से नोटिस जारी करे क्योंकि विभाग के पास पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। ज्ञापन में कहा गया कि विभागीय अधिकारी बाजरों में व्यापारियों को सर्वे के नाम पर प्रताड़ित कर रहे है जिस का संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि विभागीय सर्वे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, नितिन छाबड़ा आदि मौजूद थे।