भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमण के दौरान मंगवाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर नई मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वह रोजाना अपने काम के अलावा मशीन से मरीजों का अल्ट्रासाउंड स्वयं करेंगे जिससे कि मरीजों को लंबी लाइन का इंतजार ना करना पड़े। पीएमएस डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि इस मशीन से मरीजों को अल्ट्रासाउंड के अलावा इकोकार्डियोग्राफी का इलाज भी मिलेगा। इस दौरान नरेंद्र तिवारी, पुनीत माथुर, संतोष मिश्रा, योगेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।