12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

गूलरभोज के बोर जलाशय में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जिलाधिकारी युगल किशोर पंत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

राकेश अरोरा

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गुलरभोज के बौर जलाशय पहुंचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी पंत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होने कैनो व क्याक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से कहा कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद, प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि जल्द ही अगले कुछ दिनों में नेशनल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा इसके लिये अभी से पुरी तैयारियां की जा रही है जिससे कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े । उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों के खानपान का विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाते हुये प्रशिक्षण दिवस में खिलाड़ियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराये। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौर जलाशय में नौकायन भी किया। उन्होने कहा कि गूलरभोज बोर जलाशय को पर्यटन हब बनाए जाने के उद्देश्य से समय-समय पर यहां साहसिक खेलों के अलावा यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं का सामना ना करना पड़े उसके लिए भी क्षेत्र में तमाम कार्य कराए जा रहे है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व पर्यटकों के रूकने के लिये बनाये गये गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गेस्ट हाउस में लाईट, पंखा, शौचालय को अति शीघ्र मरम्मत कराकर सुचारू कराये। उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस की सफाई व्यवस्था का भी विशेष कर ध्यान रखें। इस दौरान उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिऐशन के सचिव डीके सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिये बहुत बड़ा योगदान जल क्रीड़ा का हो सकता है। इसके लिये शीघ्र राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता करायी जायेगी। उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताये करायी जा चुकी है। इस बार बौर जलाशय में देश का सबसे बड़ा टूनामेंट जो नेशनल कैनो स्प्रींट महिला व पुरूष सिनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि कैनो व क्यांक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदो से 28 जूनियर व सिनियर महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, प्रशिक्षक अमित कुमार आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »