Wednesday, February 12, 2025

खाटू श्याम के रंग में रंगा रुद्रपुर, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त

Share

भोंपूराम खबरी,रुदपुर । शनिवार की शाम बाबा खाटू श्याम के नाम रही। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से बाबा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने गांधी पार्क में आयोजित दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में बाबा भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, सुबह तक पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। दरबार में मुख्य यजमान की भूमिका में समाजसेवी विजय भूषण गर्ग व हरीश मुंजाल ने दीप प्रज्जव्लित किया। इसके पश्चात रुद्रपुर के भजन गायक अमन सांवरिया द्वारा सुंदर-सुंदर भजन गाए गये। उपस्थित भक्तों ने उनको भजनों को खूब सराहा। तश्चात करीब दस बजे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल स्टेज पर पहुंचे।

उनके स्टेज पर आते ही भक्तों का जोश दोगुना हो गया। भक्तों ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे भजन की लाइन लाकर अपनी ऊर्जा को दिखाया। कन्हैया ने सभी का अभिनंदन स्वीकार कर दोनों हाथ ऊपर उठाकर खाटू श्याम के जयकारे लगाए। कन्हैया मित्तल ने श्नफरत की इस दुनिया से मुझे तो नफरत है, गजब मेरे खाटू वाले गजब तेरे ठाठ निराले, जिसने भी बाबा की पावन ज्योत जलाई हैय भजन गाया। वहां पर कार्यक्रम संयोजक संजय ठुकराल, राजकुमार ठुकराल, बलराज पासी, विनीत जैन, जसविन्दर सिंह खरबंदा, भारत भूषण चुघ, घनश्याम श्यामपुरिया, हरविन्दर सिंह हरजी, ठाकुर जगजीत सिंह, गौरव अहुजा, मनोज छाबड़ा, राहुल सरीन, विक्की अहुजा, सुनील झाम, किशन ठुकराल, दीपक ठुकराल, शिवम अरोरा, बंटी कोली, विक्की मुंजाल, सचिन गुंबर, सौरभराज बेहड़, सुनील चुघ, सचिन छाबड़ा, संदीप राव, अरविन्द गुंबर, नरेश बंसल, गौरव सिंघल, सचिन अग्रवाल, अमित जिंदल, श्रीओम अग्रवाल, राजकुमार जैन, मुकेश गोयल, राकेश शर्मा, नरेंद्र रावत, योगेंद्र जिंदल, जितेंद्र अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, हिमांशु जिंदल, अमित बंसल, कुशल अग्रवाल, हिमांशु गाबा, नीरज अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, कपिल शर्मा, गोविंद अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विनय बंसल, सूरज अग्रवाल, विवेकदीप सिंह, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »