भोंपूराम खबरी। सचिन और सीमा हैदर की शादीशुदा जिंदगी में क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? क्या सचिन अब भी सीमा की बातों पर ध्यान देता है? इन दिनों सचिन का रवैया पत्नी के प्रति कैसा है? दोनों की प्रेम कहानी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी. अब लोगों की उत्सुकता उनके वैवाहिक जीवन को जानने की है. प्रेमी के लिए देश छोड़ने वाली सीमा हैदर सचिन की पत्नी बनकर भारत में रह रही है. शादी के बाद दोनों की जिंदगी में भरोसे और मोहब्बत की मजबूर दीवार थी. दोनों एक दूसरे के साथ मीडिया का सामना करते. घर आए हुए पत्रकारों का सवाल जवाब सीमा को सचिन से आखिर क्या है शिकायत?
सीमा की शिकायत है कि सचिन पहले जैसा नहीं रहा. अब उसकी जिंदगी में बदलाव आ गया है. तवज्जो देने के बजाय सचिन सीमा से कटा-कटा रहने लगा है. पाकिस्तान से प्रेमिका की कॉल के लिए बेताब रहता था. सीमा भी बेकरार धड़कनों को दबाए रहती थी. दोनों के बीच बेचैनी बढ़ी हुई थी और नींद भी नहीं आती थी. अब सीमा को सचिन से शिकायत पैदा हो गई है. बताया जाता है कि दोनों के वैवाहिक जीवन में ‘खटास’ आ गई है।
शादी के बाद क्या नहीं रहा पति पर भरोसा?
शादी के बाद अब सीमा को सचिन से शिकायत रहने लगी है. सीमा का कहना है कि सचिन अब कतराने लगा है. बात का भी सही से जवाब नहीं देता है. पत्नी के साथ समय बिताने पर सचिन का ध्यान नहीं रहता. हर पत्नी की तरह सीमा की भी शिकायत है. सीमा का कहना है कि सचिन का स्वभाव भी बदल गया है. हाव भाव में आए परिवर्तन का कारण पत्नी जानना चाहती है. बार-बार कुरेदने के बावजूद सचिन साफ-साफ जवाब नहीं दे पाता. बस जिम्मेदारी बढ़ने की बात कहकर सीमा के सवालों को टाल जाता है. इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई की भी खबरें हैं.