
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने रविवार को बंद के आदेश दिए थे। बावजूद इसके आवास विकास के दुकानदारों ने प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से समान बेच रहे है। दुकानदारों की आधी खुली दुकाने मानो कोरोना कर्फ्यू के आधे असर को दिखा रही है।
रविवार को प्रशासन की बंदी को नजरअंदाज किया गया। जहां न तो ग्राहक का समान खरीदने में संकोच है और न ही दुकानदारों को समान बेचने में कोई गुरेज। आवास विकास जैसी शहर के अन्य कॉलोनियों की भी यही स्थिति है। आवास विकास में कुछ लोग घरों के अंदर से समान बेच रहे है तो कुछ बेखौफ होकर दुकान का आधा शटर उठा कर दुकानदारी कर रहे है। इसमे किराना स्टोर, बेकरी, सैलून और टेलीकॉम जैसे दुकानदार शामिल है। क्षेत्रीय निवासी पारस ने बताया कि या तो लोगो मे प्रशासन का डर खत्म हो गया है, या फिर प्रशासन नियमो का पालन कराने में सक्षम नही है। कालोनीवासी गोपाल ने बताया कि शिव मंदिर से रविदास मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर दुकानदार और स्थानीय निवासी हमेशा ही नियमो की अनदेखी करते है। कोरोना की दूसरी लहर में शाम के समय भी यहां कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जाती रही है।
