14.9 C
London
Tuesday, October 8, 2024

कॉलेज में गुलदार की धमक, वीडियो हुआ वायरल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। इन दिनों पौडी जनपद के विभिन्न इलाकों में गुलदार का खौफ व्याप्त है. ताजा मामला भरसार वानिकी विश्वविद्यालय से सामने आया है, जहां बीते देर रात एक गुलदार विवि के परिसर में दिखाई दिया. जिसका वीडियो कार से जा रहे टीचरों ने बना लिया. वहीं गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. जबकि पूर्व में भी गुलदार कई क्षेत्रों में दिखाई दिया है.विश्वविद्यालय परिसर में गुलदार दिखाई देने पर टीचरों ने छात्रों को सतर्क रहने को कहा है।

 

इससे पूर्व भी श्रीनगर में कई इलाकों में गुलदार दिखाई पड़ने की सूचना विभाग को मिली थी. वहीं गुलदार साफ देखा जा सकता है कि आराम से चहलकदमी करने के बाद झाड़ियों में चला जाता है. जिससे साफ है कि गुलदार की धमक क्षेत्र में बनी हुई है. वहीं भरसार वानिकी विश्वविद्यालय के परिसर में गुलदार दिखाई देने के बाद लोगों को सतर्क किया जा रहा है. साथ ही गुलदार की धमक को देखते हुए लोगों को अकेले बाहर ना निकले की हिदायत दी जा रही है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »