भोंपूराम खबरी, पन्तनगर।जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स पन्तनगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। समाज में भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और नारी का सम्मान करना सिखाएं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर महिलाओं के साथ मिलकर केक काटकर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स पन्तनगर के प्लांट हेड अनल विजय सिंह ने जिलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों ने वन्दना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में हो रही अच्छी व बुरी कुरितियों के बारे में बताते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर रन्जु सिंह, अनुपमा शुक्ला, आकांक्षा दीक्षित, शुभान्गी पाण्डे, नवीन सिंह, एचआर हेड राजीव धर, चिन्मय राॅय, पूनमली सुन्दर रंजन, मोहन गुरूरानी, विपिन जैन, संजय वाघचैरी, राजीव भारद्वाज, अनुराग वर्मा, धनन्जय सिंह, रियाजुद्दीन इनामदार, यशवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं मौजूद थी।