भोंपूराम खबरी। आज किच्छा कोतवाली में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना के नेतृत्व में तमाम भाजपाई किच्छा कोतवाली पहुंचे यहां पहुंचने पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने शुरू कर दिया भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना ने बताया कि किच्छा के धोराडाम निवासी चरण सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था उसके बाद चरण सिंह के परिजनों ने कलकत्ता चौकी में शिकायत कर आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने सांठगांठ के कारण उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया वहीं आरोपियों को कोतवाली लाकर छोड़ भी दिया गया।
जिसके विरोध में आज उन्होंने चरण सिंह को इंसाफ दिलाने आरोपियों पर उचित कार्यवाही करने को लेकर कोतवाल से मुलाकात की ।
और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की वहीं भाजपा नेताओं ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की वही भाजपाइयों द्वारा नारेबाजी की सूचना पर कोतवाली पहुंचे सीओ ओमप्रकाश शर्मा जब भाजपा नेताओं से जानकारी ले रहे थे तो वहां मौजूद भाजपा नेता दीपक मिश्रा ने पुलिस के खिलाफ टिप्पणी कर दी जिसको लेकर ओम प्रकाश शर्मा का पारा चढ़ गया और उन्होंने भाजपा नेता पर हाथ छोड़ दिया जिस पर वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने भाजपा नेता को थाने में बिठा दिया जिस से आगबबूला हुए तमाम भाजपा नेता कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी वहीं भाजपा नेताओं ने अपने हाईकमान को सूचना देते हुए वहां पहुंचने की अपील की जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल विकास शर्मा अमित नारंग विपिन जलहोत्रा सहित तमाम जिले के बड़े पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए वहीं हंगामे की सूचना पर एसपी क्राइम भी मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से कई दौर की वार्ता चलीसी ओ को हटाने व बचाने में भाजपा के दो गुट लगे अपनी अपनी सेटिंग में
एक तरफ जहां तमाम भाजपा नेताओं ने सीओ ओम प्रकाश शर्मा को हटाने की मांग की वही जहां जिले के बड़े वरिष्ठ भाजपा नेता देहरादून से संपर्क कर सीओ ओम प्रकाश शर्मा को हटाने की मांग के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न ना होने की बात कर रहे हैं थे
वही कुछ भाजपाई अलग गुट बनाकर सीओ ओम प्रकाश शर्मा से रजामंदी पर राजी थे।
कुछ भाजपा नेता पुलिस से पिटे भाजपा नेता को सी ओ ओम प्रकाश शर्मा से मिलवा कर मामले को रफा-दफा करने की जुगत में लगे थे
जहां एक तरफ भाजपा मंडल के तमाम कार्यकर्ताओ ने ओम प्रकाश शर्मा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली व उन्हें हटाने की मांग को लेकर अनशन तक की चेतावनी दी वहीं दूसरी तरफ भाजपा का एक गुट किच्छा कोतवाली प्रभारी के कार्यालय में ओम प्रकाश शर्मा और एडिशनल एसपी से अकेले में मुलाकात कर रहा था जो खासा चर्चा का विषय भी बना रहा।
जिसमें आरोपित पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने खासा हंगामा काटा। वही भाजपा नेता से मारपीट में शामिल पुलिस कांस्टेबल व सी ओ ओम प्रकाश शर्मा को हटाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।