भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान व दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के सौजन्य से एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन नानकमत्ता अकैडमी में रविवार को हुआ। इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता व कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा ली गई।
ग्रेडिंग परीक्षा को एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निदेशक व मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह व परीक्षक सिहान ऋषि पाल भारती की ओर से संचालित की गई।
इस परीक्षा में लगभग विभिन्न स्कूलों के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर येलो, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू, पर्पल बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह व अभिभावकों द्वारा सयुंक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर सिहान किशोर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर बनने के लिए आपको हर दिन ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन आपको अपनी ट्रेनिंग को सम्मान देना होगा। और उन्होंने कहा, ट्रेनिंग अहम है। आपको हर दिन ध्यान लगाकर बेहतर बनना है। इसी का अर्थ सच्चा मार्शल आर्टिस्ट बनना होता है। आप मेहनत करेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे। कभी-कभी चीज़ें कठिन बन जाती हैं लेकिन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को धकेलना होगा। आपको अपने अंदर हर दिन ऊपर आने की इच्छा डालनी होगी और खुद को मुश्किलों से आगे करना होगा। मुश्किल ट्रेनिंग सेशंस के लिए हर दिन पर्याप्त आराम करके तैयार बनें। अनुशासन में रहें, भले ही कोई भी नही देख रहा हो।
येलो बेल्ट ग्रेडिंग उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में शिवन्या गोस्वामी, दक्षिका डांगी, अभिनव चंद, गौरव चंद, सूरज भट्ट, आयुष राणा।
ऑरेंज बेल्ट में पारस चंद, बबलू सिंह। ग्रीन बैल्ट में अमन सिंह, रोहन सिंह, रोहित भट्ट। एवं पर्पल बेल्ट में शिवानी चंद सहित सभी खिलाड़ियों ने बेल्ट ग्रेडिंग पास की। तथा अनुत्तीर्ण खिलाड़ी आगामी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दोबारा प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिहान ऋषि पाल भारती ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में सीखी तकनीकों के प्रशिक्षण से आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शिविर के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्राप्त होने पर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिले।
इस अवसर पर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर बसेड़ा, नीलम गोस्वामी, गणेश चंद, ज्योति चंद, नीलम चंद, तारा दत्त अटवाल, कंचन बसेरा, राजीव राणा, सुखदेव सिंह, विक्रम सिंह, प्रभात डांगी, पूजा तड़ागी सहित अनेकों अभिभावक गण मौजूद रहे।