भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड : देहरादून में एक ओर जहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कई चौकी प्रभारी बदले तो वहीं दूसरी ओर कई सीओ के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल भी किया है. बता दें कि डालनवाला सीओ जूही मनराल के हरिद्वार ट्रांसफर के बाद सीओ के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल हुआ है।
पंकज गैरोला को नेहरू कॉलोनी क्लेमेंटाउन का नया सीओ नियुक्त किया गया है. वहीं नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल जोशी को मसूरी और राजपुर का सीओ बनाया गया है. तो वहीं लालकुआं से बुलाए गए तेज़तर्रार अभिनय चौधरी को डालनवाला की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।