14 C
London
Saturday, July 27, 2024

एसटीएफ ने 55 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एनटीएफ की टीम ने चैकिंग के दौरान रोडवेज के बस चालक सहित तीन नशा तस्करों को लाखों कीमत की अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में यूपी के एक सिपाही का नाम भी समाने आया है। सीओं एसटीएफ सुमित पांडेय ने दावा किया है कि आरोपियों को सिपाही ने स्मैक लेकर रुद्रपुर भेजा। सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सोमवार शाम 3 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जिसकी कीमत करीब 55 लाख रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक रामपुर जनपद में यूपी पुलिस में तैनात कर्मी से लेकर आए हैं । जिसने उनको यह स्मैक रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनी को कहा था। यूपी पुलिस में नियुक्त आरक्षी द्वारा उन्हें बताया था कि इंदिरा चौक पहुंचकर फोन करना वह बतायेगा कि किसको स्मैक देनी है । उन्होंने बताया कि टीम द्वारा तीनों तस्करों को इंदिरा चौक से पहले ही एएन झा इंटर कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये नशा तस्करों में आलम पुत्र अनीश अहमद निवासी बाग्गी थाना गंज जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश बताया उसके पास से कुल 190 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बिसरात नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के पास से 175 ग्राम बरामद स्मैक तथा जीशान अली पुत्र नबी अहमद निवासी मिलंक मंडी थाना भोट जनपद रामपुर से 156 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ हा उनकी दानों मोटर साईकिलों संख्या यूपी 22एवाई 8879 तथा यूपी 22 एल 1208 को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि एएनटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 4 अभियुक्तों, 5 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 3 अभियुक्तों तथा 1 किलो 131 ग्राम स्मैक बरामद कर 3 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की है। गिरफ्तार करने वाली एएनटीएफ कुमायूँ युनिट में उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, अव उ0नि0 जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, इसरार अहमद, राजेंद्र सिंह,नवीन कुमार, जितेंद्र, पुलिस टीम में एस आई विपिन जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, अमरजीत सिंह, इसरार अहमद, राजेंद्र सिंह, नवीन कुमार, जितेन्द्र शामिल थे। फोटो । रुद्रपुर एएनटीएफ की गिरफ्त में आरोपी

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »