16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

एमेनिटी की फुटबॉल टीम दिखाएगी अमीरात स्टेडियम लंदन में अपना जलवा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। आर्सेनल फुटबॉल क्लब द्वारा भारत में यूथ फुटबॉल कप का आयोजन किया गया जिसमें रे भारत से लगभग 800 टीमों ने प्रतिभाग किया पहले राज्य स्तर पर मैच खेले गए तथा राज्य की चौंपियन टीमों के बीच जोनल खेला गया कल का मैच गोवा के पीवीसी पैरा फुटबॉल ग्राउंड मैं सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें एमेनिटी पब्लिक स्कूल की टीम ने महाराष्ट्र का संजय घोड़ावत अंतरराष्ट्रीय स्कूल को 11-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जोकि अमीरात स्टेडियम लंदन में खेला जाएगा ऐसा पहली बार है।

 

कि उत्तराखंड की किसी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने का अवसर मिलेगा एमेनिटी की फुटबॉल टीम का प्रदर्शन शुरू से ही बहुत अच्छा रहा इसमें टूर्नामेंट के हर मैच में उन्होंने बहुत अच्छे माध्यम से अच्छा खेल दिखाते हुए हर मैच में विजय प्राप्त की कल का मैच गोवा के पीवीसी पैरा फुटबॉल ग्राउंड पर खेला गया मैच के शुरुआत में ही एमेनिटी की टीम ने अपनी बढ़त बना ली थी इस मैच के पहले हाफ में की टीम ने विरोधी टीम पर छह गोल दाग कर उनके हौसले पस्त कर दिए इसके पश्चात दूसरे हाफ में 5 गोल किए तो पूरा स्कोर 11-0 जिसमें से कमरुल में चार गोल किए निखिल ने चार गोल किए दिव्यांशु ने 1 तथा नदीम अभी जान ने एक-एक गोल कर मैच 11-0 एमेनिटीके खाते में डाल दिया एमेनिटी की टीम सीबीएसई नेशनल में अपना जलवा पहले ही दिखा चुकी है सीबीएसई नेशनल के अंडर 17 टीम फर्स्ट रनर अप रही है तथा लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अंडर-19 जीत के उस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमला परचम लहराया था एमेनिटी का एक खिलाड़ी शाश्वत पवार जो कि अभी भारतीय टीम अंडर 17 टीम में खेल रहा है एमेनिटी की इस टीम की जीत पर बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने अपने बधाई संदेश में टीम के लिए भेजें देवेंद्र सिंह बिष्ट मुस्ताक अहमद चंदन सिंह बिष्ट जतिन एवं और बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपनी खुशी का इजहार किया है कतार टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की है एमेनिटी के सुभाष अरोड़ा प्रबंधक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है अभी मंजिल तक पहुंचना बाकी है और उत्तराखंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथा भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाना अभी बाकी है उन्होंने इस जीत का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत एवं उनके कोच श्री अमित वर्मा एवं टीम मैनेजर मयंक संघवी तथा इन बच्चों के अभिभावकों दिया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री मदनलाल एवं श्री कपिल देव ने भी टीम की सराहना करते हुए उनको बधाई के संदेश भेजें प्रधानाचार्यस श्रीमती इंदिरा त्रिपाठी एवं करिकुलम प्रोवोस्ट गुरविंदर सूरी एवं मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य प्रीतम अरोड़ा गुरदीप अरोड़ा दिलीप अरोड़ा ने इस जीत पर खुशी जाहिर की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »