Tuesday, February 11, 2025

एन०डी०आर०एफ० की द्वितीय अन्तर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन 

Share

भोंपूराम खबरी,गरदपुर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15वीं वाहिनी के मुख्यालय के समीप सहकारी चीनी मिल के खेल मैदान में आयोजित एन०डी०आर०एफ० की उत्तरी सीमान्त मुख्यालय के अन्तर्गत अन्तर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में विजय हुई टीम को कमांडेंट सुदेश कुमार दराल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में 06 लीग मैच करवाये गए जिसमें 7वीं वाहिनी द्वारा 01 अंक, 13वीं वाहिनी द्वारा 06 अंक, 14वीं वाहिनी द्वारा 01 अंक एवं 15वीं वाहिनी द्वारा 04 अंक अर्जित किए गए। इसके अलावा तृतीय स्थान के लिए 7वीं एवं 14वीं वाहिनीयों के मध्य सम्पन्न हुए मैच में 14वीं वाहिनी 2-1 से विजयी रही।

जबकि फाईनल प्रतियोगिता के लिए 13वीं एवं 15वीं वाहिनी के मध्य खेले गए। मैच में 13वीं वाहिनी ने 15वीं वाहिनी को 5-0 से पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में वाहिनी एन०डी०आर०एफ० की 13वीं ने प्रथम स्थान, 15वीं वाहिनी ने द्वितीय स्थान जबकि 14वीं वाहिनी तृतीय स्थान पर रही। मैच में 15वीं वाहिनी के कॉन्स्टेबल गौरव जोशी सर्वोच्च गोल कीपर चुने गए वहीं 13 वी वाहिनी द्वारा सर्वाधिक 5 गोल करते हुए कॉन्स्टेबल चन्ना सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। फुटबॉल मैच के समापन के अवसर पर 15वीं वाहिनी के कमाडेण्ट, सुदेश कुमार द्वारा विजेता एवं रनर टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरुष्कृत कर फुटबॉल मैच में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता समापन के मौके पर बोर्ड मेम्बर उप-कमाडेंट, बिनू सामुवल एवं निरीक्षक (जी०डी०) पी० हॉकिप, के अलावा 15वीं वाहिनी से डॉ0 शैलेश चौधरी, उप-सेनानी भुपेन्द्र कुमार, अमित कुमार पाठक, मनोज जोशी, प्रवीण कुमार ओझा, प्रकाश चंद पांडे सहित काफी संख्या में एनडीआरएफ के जवान शामिल रहें।

Read more

Local News

Translate »