भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वरिष्ठ फिजीशियन एवं श्वांस रोग, हृदय एवं पेट रोग विशेषज्ञा डाॅ.अनुपमा बंसल एमडी(मेडिसिन) ने बताया कि वह कोरोना के मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर परामर्श, जांचे एवं बिना भर्ती के आवश्कता के मरीजों का उपचार कर रही हैं।
इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की कोरोना जांच (आरटीपीसीआर) व अन्य जांचे जैसे की सी आर एम, सी आर एफ, एल डी एच भी निशुल्क की जाएंगी एवं जरूरतमंद मरीजों को थर्मामीटर व आक्सीमीटर निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करे, अपने ग्रुप में भेजे ताकि कोरोना रोगी एच बी हॉस्पिटल में निशुल्क उपचार का लाभ उठा सके।
डॉ अनुपमा बंसल द्वारा इस निशुल्क शिविर का मकसद कोरोना के रोगियों को चिकित्सकीय राहत पहुंचाना है। ताकि रोगियों की जान बचाई जा सके।