13 C
London
Monday, September 9, 2024

उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना पुलिस द्वारा 1.85 करोड रुपये की साईबर ठगी का मुख्य सरगना नाईजीरियन मूल का विदेशी नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, रूद्रपुर उधम सिंह नगर में रानीखेत निवासी सुरेश आर्या से साईबर ठगों ने फेसबुक पर दोस्ती कर वादी मुकदमा के पुत्र की शैल पैट्रोलियम इंटरनेशनल लन्दन में नौकरी लगाने के नाम पर तथा इसके उपरान्त गोल्ड व्यवसाय व अन्य में निवेश कराने एवं फण्ड रिलीज कराने के नाम पर झांसे में लेकर विभिन्न प्रकार के शुल्क जैसे इन्श्योरेन्स बॉण्ड, हाईकोर्ट वेरिफिकेशन, IMF के चार्ज, NEFT/RTGS Charge, KYC शुल्क, कस्टम शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी की घटना को वर्ष 2017 से 2022 के मध्य अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में साईबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर में दिनाकं 08-01-2023 को मु०स०सं० 01/2023 धारा 420, 120(B) IPC व 66(D) IT Act. पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री ललित मोहन जोशी के सुपुर्द की गयी ।

विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस द्वारा तकनीकी एवं डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मुख्य आरोपी को चिन्हित करते हुए थाना गोविन्दपुरी जिला साऊथ ईस्ट दिल्ली स्थित तुगलकाबाद एक्सटेंशन क्षेत्र में अभियुक्त के फ्लैट में दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किये गये सिम कार्ड, मोबाईल फोन, पैन ड्राईव आदि बरामद किये गये। आरोपी द्वारा साईबर ठगी में करीब 25 ई-मेल आईडी तथा अनेक सिम कार्डस का प्रयोग किया जा रहा था । आरोपी पूर्व में दिल्ली में भी विदेशी अधिनियम में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल जा चुका है, विवेचना से यह प्रकाश में आया है कि अभियुक्त द्वारा पूरे देश में बहुत लोगों के साथ साईबर धोखाधडी को अंजाम दिया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। घटना में इस्तेमाल मॉडस आपरेन्डी- अभियुक्त द्वारा विदेशी महिलाओं की डीपी युक्त फेक फेसबुक प्रोफाईल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है तथा इसके उपरान्त लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन (यथा- विदेश में नौकरी लगाने, गिफ्ट पार्सल भेजने, विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेण्ट कराने आदि) देकर लोगों से लाखों-करोडों रूपये की साईबर ठगी की जाती है । अभियुक्त तकनीकी रूप से काफी शातिर किस्म का है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम OBI PHILIP CHEKWUBE S / 0 PATRICK R / 0 HOUSE NO 1278, LAGOS NIGERIA हाल फ्लैट नं0 2077/28 गली नं0 28 तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविन्दपुरी जिला साउथ ईस्ट दिल्ली (नाईजीरियन मूल) गिरफ्तारी का स्थान- अभियुक्त का किराये का फ्लैट नं0 फ्लैट नं0 2077/28 गली नं0 28 तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविन्दपुरी जिला साउथ ईस्ट दिल्ली ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »