Monday, April 28, 2025

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहुंची अभिनेत्री करिश्मा कपूर

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड से बॉलीवुड का नया रिश्ता बन रहा है. इतना जरूर है कि बॉलीवुड अब उत्तराखंड की तरफ आकर्षित हो रहा है कि और हर कोई यहां आकर देवभूमि की तारीफ कर रहा है. मशहूर सिने अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में छुट्टी बिता रही हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे बिताए समय को उन्होंने फोटो और वीडियो रील के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपनी उत्तराखंड यात्रा को अपने प्रशंसकों और फालोवर्स के साथ साझा किया है।

उन्होंने लिखा है कि ‘मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है. बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ फोटो तथा वीडियो रील अपलोड किए हैं. इनमें से एक वीडियो रील गंगा के तट पर पानी के साथ अटकेलियां करते हुए साझा किया गया है. यही नहीं इंस्टाग्राम पेज पर अभिनेत्री करिश्मा ने कुछ फोटो भी पोस्ट किए हैं. जिनमें वह पहाड़ की वादियों के में हरियाली के बीच सफेद व लाल रंग के सलवार कुर्ते में नजर आ रही है. पीछे खूबसूरत पहाड़ और सूर्योदय या सूर्यास्त का मनोहरी दृश्य नजर आ रहा है.

Read more

Local News

Translate »