14 C
London
Saturday, July 27, 2024

इस सोसाइटी में जारी हुआ ड्रेस कोड, नाइटी और लुंगी पहनने पर लगी रोक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,नोएडा। फाई 2 पॉकेट 4 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने नोटिस जारी कर सोसायटी में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि लुंगी और नाइटी पहनकर सोसायटी में कोई नहीं टहल सकता। आरडब्ल्यूए के अनुसार, इससे सोसायटी के अन्य लोगों को असुविधा होती है। इस आदेश का यहां रहने वाले कुछ लोगों ने दबी जुबान से विरोध किया है।

आरडब्ल्यूए ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस ड्रेस कोड को मानें। इस सोसायटी में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) से रिटायर्ड और सेवारत लोग रहते हैं। आरडब्ल्यूए सचिव ने कहा कि सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सोसायटी में किसी भी समय टहलें तो अपने आचरण और पहनावे का विशेष ध्यान रखें। बड़ों के आचार व्यवहार से ही बालक बालिकाएं सीखते हैं। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी जो कि घर का पहनावा है उसे पहनकर बाहर न घूमें। इस संबंध में सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि शिकायतें आ रही थीं कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं। इससे गलत माहौल बनता है। इसे देखते हुए निवासियों से सिर्फ अनुरोध किया गया है। इसमें कोई ऐसा नियम लोगों के ऊपर नहीं थोपा गया है। सभी का मौलिक अधिकार है कि वह अपने हिसाब से रहे, लेकिन उन्हें अपने मौलिक कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा, ताकि अन्य किसी को बाधा न पहुंचे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »