भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की कोशिश में यूनिक ट्रैवल्स ने इलेक्ट्रिक टैक्सी की शुरुआत की है। टाइटन कंपनी के प्रांगण में इस इलेक्ट्रिक टैक्सी की लॉचिंग की गयी। यूनिक ट्रैवल्र्स के स्वामी संदीप पुंशी ने बताया कि यह अपने क्षेत्र की पहली एमजी, जेडएस इलेक्ट्रिक टैक्सी है। उन्होंने बताया कि वह विगत कई वर्षो से ट्रैवल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि आज के बदलते युग में ईधन वाले वाहनों से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है। इन वाहनों का यूज ईधन वाले वाहनों से सस्ता भी पड़ता है। सरकारें भी इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर छूट देकर बढ़ावा दे रही है। बताया कि टाइटन कंपनी के प्लांट हैड प्रियांशु कुमार व संजय दानी ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक टैक्सी का फीता काटकर शुभारंभ किया है। अब लोग दिल्ली या अन्य स्थानों पर जाने के लिए इलेक्ट्रिक टैक्सी का उपयोग कर सकेंगे। वहां पर मोहनराज, भगवान सिंह, बंसत जोशी, तन्मय विश्रोई, राजवीर कौर, श्री गुलाटी आदि मौजूद रहे।