Tuesday, February 11, 2025

आठ दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव

Share

भोंपूराम खबरी। आठ दिन से गायब लालपुर निवासी युवक का शव देवरिया स्थित नहर में मिला है। शव के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार की शाम को देवरिया स्थित मजार से सटकर बह रही नहर में कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना पर लालपुर निवासी मोहम्मद राजा भी अपने परिवार के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान उनके भाई परवेज उर्फ गुलाम मोहम्मद पुत्र अब्दुल सत्तार के रूप में की। उन्होंने बताया कि परवेज 30 जनवरी की सुबह घर से निकला था। उसी दिन सुबह 9 बजे के करीब हाजी पार्किंग के मालिक ने उन्हें फोन पर बताया कि उनका भाई परवेज चोरी करते पकड़ा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि भाई को चौकी में दे दीजिए। इसके बाद भी उनका भाई परवेज घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका भाई नहीं मिला तो उन्होंने चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी। लेकिन आज इतने दिन बाद उसकी लाश बरामद हुई है। परिजनों ने मामला संदिग्ध होने का शक जताया है। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि बॉडी में किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

Read more

Local News

Translate »