10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

आग से झील में प्री वेडिंग शूट बने जलीय जीवों के लिए बड़ा ख़तरा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के सातताल झील में शादियों से पहले होने वाला प्री वेडिंग शूट जलजीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। प्रशासन ने झील में फ़ोटो शूट की सूचना के बाद टीम भेजकर शूट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

बताते चले कि प्री वेडिंग शूट करने वाले झील में विभिन्न प्रकार के केमिकल डालकर सातताल झील में आग लगा रहे हैं। इससे झील प्रदूषित हो रही है। केमिकल से मछलियों के साथ ही झील में रहने वाले सभी जीवों पर संकट बन गया। लगभग रोज झील में हो रही इस हलचल का प्रशासन को सुध नही थी। शादियों से पहले प्री वेडिंग फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

फोटोग्राफर इस शूट के लिए पहाड़ के बेहतरीन और शांत जगह तलाशते हैं। इसीलिए इन दिनों हल्द्वानी समेत आसपास के सभी इलाकों से रोजाना छह से आठ फोटोग्राफर युवा जोड़ों को लेकर सातताल में प्री-वेडिंग शूट कराने आ रहे हैं। बेहतरीन फोटो खींचने के लिए ये लोग झील में केमिकल डालकर आग लगा रहे हैं। जिससे वीडियो और फोटो अच्छी बन सके। इसके लिए झील में कई तरह के केमिकल के साथ ही पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »