भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मारुति सुजुकी की बहु प्रतीक्षित नई सिलेरियो की भव्य लॉन्चिंग आकांक्षा ऑटोमोबाइल में हुई। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह व आकांक्षा ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक पुनीत अग्रवाल ने अनावरण कर गाड़ी की लॉन्चिंग की।
यहाँ मित्तल ने बताया कि नई सिलेरियो 2021 मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट है और 26.68 प्रति किमी का शानदार एवरेज देती है। इसके साथ गाड़ी में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर, 7 इंच का टचस्क्रीन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस आदि दिया गया है। यह गाडी अपनी विशेषताओं से ग्राहकों को बहुत पसंद आएगी। यह गाड़ी पांच लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर स्टेट बैंक के मैनेजर अभिमन्यु व विकास, सुरेंदर अग्रवाल, अंकित मित्तल, विजेन्द्र मित्तल, ओ पी मित्तल, प्रमोद मित्तल, पीयूष मित्तल, सेल्स हैड सौरव सिन्हा, सेल्स मैनेजर एचएस बेदी व सीईओ मुरारी चौधरी आदि उपस्थित थे।