Friday, June 20, 2025

अफसरों पर होगी कार्रवाई :सीएम

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सिडकुल चौकी में वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ पिछले 2 दिन से रुद्रपुर ही नहीं वरन उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के तमाम पत्रकार एसएसपी कैंप कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं, उनका कहना है 2 दिन पूर्व किसी मामले को लेकर पत्रकार भरत सिडकुल चौकी गए थे, जहां पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था ।जिसको लेकर तमाम पत्रकारों में आक्रोश छा गया था उनका कहना था कि भरत शाह के खिलाफ मुकदमा निरस्त किया जाए और एसपी सिटी और सीओ सिटी को यहां से हटाया जाए। इसी को लेकर पत्रकार धरने पर डटे हुए हैं ,उन्हें विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। सभी का कहना था कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और ऐसे में पुलिस का यह अमानवीय चेहरा सामने आया है, यदि पत्रकार के हित सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या होगा। इसी को लेकर पिछले 2 दिनों से धरना चल रहा था आज भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गिरी धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने दूरभाष के जरिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बात पत्रकार भरत शाह से कराई। सीएम रावत ने स्पष्ट कर दिया कि दोषी अफसरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »