14 C
London
Saturday, July 27, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को बैडमिंटन ने दी नई पहचान,तीलू रौतेला पुरस्कार से भी हो चुकी है सम्मानित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। मन में लगन हो और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती. इस कहावत को ऊधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर क्षेत्र की रहने वाली अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास ने बिल्कुल सच्च साबित कर दिखा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रेमा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ. 2017 में प्रेमा विश्वास को पैरा खेलों के बारे में जानकारी मिली और कुछ महीने की मेहनत के बाद रूद्रपुर में आयोजित टूर्नामेंट में गोला फेक में एक रजत और एक स्वर्ण पदक हासिल किया. पदक जीतने के आत्मविश्वास बढ़ने के बाद प्रेमा ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया, और देश-विदेश में आयोजित की विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में कई पदक हासिल कर चुकी हैं. अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से तीलू रौतेला पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

ऊधम सिंह नगर जनपद दिनेशपुर क्षेत्र एक छोटे से गांव चंदन नगर की रहने वाली अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को 2017 में पैरा खेलों के बारे में जानकारी मिली. कुछ महीनों की मेहनत के बाद रूद्रपुर में आयोजित हुए 2017 में जिला स्तरीय पैरा ओलंपिक खेलों में गोला फेंक खेल में हिस्सा लिया, गोला फेंक में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया. आत्मविश्वास बढ़ने के बाद प्रेमा विश्वास ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया, इस दौरान अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकें अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने खेल के गुण सिखाएं. महीनों की तैयारी के पहली बार बनारस में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर सिंगल में रजत पदक और मिक्स डबल्स में रजत पदक हासिल किया. इसके बाद कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और पदक हासिल किया, इसके लिए उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है. अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास आर्थिक दिक्कतों के बीच खेलना नहीं छोड़ रही है, और उनका संकल्प है कि एक बार ओलंपिक खेल कर देश के लिए गोल्ड लाना है. वही, क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डे ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को पैरा बैडमिंटन में उपयोग होने वाली व्हीलचेयर गिफ्ट दें चुकें हैं, जिसका उपयोग वह मैच खेलने और प्रैक्टिस करने में कर रही हैं.।

पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है प्रेमा

अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को 2018 भारतीय दिव्यांग रत्न अवॉर्ड,2019 में दक्ष खिलाड़ी पुरस्कार, 2020 में कल्कि गौरव सम्मान, 2022 में इंडियन आईकॉन अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड, राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेला पुरस्कार और 2023 में स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »