Monday, July 14, 2025

हाईवे पर परदे की दीवार से प्रशासन बचा रहा इज्जत, जी 20 की आड़ में जानबूझकर उजाड़े गए व्यापारी

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के चलते उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों का प्रशासन के बुनियादी ढांचे के सौंदर्यीकरण और सुधार के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। इसमें विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए अवैध अतिक्रमण हटाना और सड़कों की मरम्मत करना शामिल है। हालत यह हैं कि अब सम्मेलन में एक दिन शेष रहते हुए अधूरे कामों को छुपाने के लिए सड़कों के किनारे पर्दों की दीवार बनाई जा रही है।

हालाँकि, अचानक हुई इस गतिविधि ने क्षेत्र के नियमित रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 28 से 30 मार्च तक रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए प्रशासन ने कमर कसी हुई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए उधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों का प्रशासन अथक परिश्रम कर रहा है।

 

हाईवे पर सौंदर्यीकरण और पेंटिंग का काम उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से लेकर नैनीताल जिले के रामनगर तक फैला हुआ है। पंतनगर से रामनगर तक के मार्ग को आकर्षक बनाने के लिए सड़कों की मरम्मत की जा रही है, सीवर खोदे जा रहे हैं, बिजली के खंभों को रंगा जा रहा है और फूल लगाए जा रहे हैं।

हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वर्षों से, सड़कों और अतिक्रमणों की जर्जर स्थिति इस क्षेत्र में एक बड़ी चिंता का विषय रही है। जिसे अब तक संभाला नहीं गया लेकिन अब जी-20 सम्मेलन के कारण अचानक सारे काम हो गए।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा जी 20 की कीमत व्यापारियों को चुकानी पड़ी है। लोहिया मार्केट वा समोसा बाजार के व्यापारियों की दुकानों को तोड़ दिया गया है। कहा कि जी 20 सम्मेलन के लिए सरकारी खजाना लुटने वाले प्रशासन वा सरकार इस क्षेत्र के नियमित रखरखाव में निष्क्रिय क्यों है? उन्होंने कहा कि अब सड़क किनारे परदे लगाकर जो इज्जत बचाने की कोशिश हो रही है, क्या वही दुकानदारों के साथ नहीं किया जा सकता था? सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के आगे कपड़े से बनी तिरंगे की दीवार बनाने को तैयार थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जान बूझ कर उजाड़ दिया।

स्थानीय निवासी बागीच सिंह औलख ने कहा कि यह दुखदायक है कि क्षेत्र का सौंदर्य तब सुधरा जब जी 20 सम्मेलन हो रहा है। नगर की कल्याणी नदी नाले में तब्दील हो चुकी है, किच्छा रोड पर कूड़े का पहाड़ है, शहर के अंदर सड़कें खत्म हैं लेकिन जिस मार्ग से सम्मेलन के अंतराष्ट्रीय अतिथियों ने गुजरना है, उसे सुधारकर विदेशियों की आंखों एमडी धूल झोंकी जा रही है।

सौंदर्यीकरण अभियान के कारण अपनी दुकान गंवाने वाले एक अन्य स्थानीय सुभाष कुमार ने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि अब विदेशियों के आगे इज्जत पर परदे का पैबंद लगाने वाले प्रशासन ने व्यापारियों को रोजी रोटी से मोहताज कर दिया।

Read more

Local News

Translate »