Monday, July 14, 2025

सरे बाजार दो युवकों ने दिखाई गुंडई , युवक को नाले में फेंका

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।आज दोपहर गांधी पार्क के समीप अचानक हड़कंप मच गया कि जब दो युवकों ने मामूली सी बात पर रमपुरा के एक युवक को बड़े नाले में फेंक दिया और उस पर कूद गए। बमुश्किल युवक ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद वहां तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया ।फिलहाल जानकारी के मुताबिक रमपुरा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह आज किसी काम से अपनी बाइक पर सवार गांधी पार्क की ओर से आ रहा था कि अचानक अग्रसेन चौक के समीप एक कार से उसकी टक्कर लगते बची, जिस पर कार सवार दो युवकों ने समीप की ही अपनी दुकान पर बुला लिया और हॉकी डंडे लेकर उसकी पिटाई कर दी और दुकान के बाहर नाले में भूपेंद्र को फेंक दिया यही नहीं उन्होंने हदें पार करते हुए युवक को नाले फेंकने के बाद उसके ऊपर कूद गए और उसे नाले मे ही दबाने का प्रयास किया, बमुश्किल किसी तरह भूपेंद्र ने नाले से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। तब तक तमाम लोगों का वहां जमावड़ा लग गया और लोग उन दो युवकों की दुकान पर पहुंच गए और उसकी दुकान को चारों तरफ से घेर लिया। गांधी पार्क के समीप जिन दो युवकों ने रमपुरा के युवक को पीटकर नाली में फेंक दिया था और उसके भाई को भी जख्मी कर दिया था। जिसको लेकर तमाम लोगों की भीड़ वहां लग गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रमपुरा के युवक को पीटने वाले दोनों युवकों को जब दुकान से बाहर लेकर आ रही थी, तब उग्र भीड़ ने पुलिस के सामने ही दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। जिससे सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई मामला बढ़ता देख सीओ सिटी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से दोनों युवकों को पुलिस अपने वाहन में उठाकर अपने साथ ले गई।                                                                     हीं

Read more

Local News

Translate »