Friday, December 19, 2025

रूद्रपुर उत्तराखण्ड के ईशू भारती (यू ए ई )आबू धाबी में कर रहें भारत देश का प्रतिनिधित्व 

Share

भोंपूराम खबरी। शिव नगर रूद्रपुर के रहने वाले पेंचक सिलाट खिलाड़ी 24 वर्षीय ईशू भारती का चयन 55 किलो ग्राम भार वर्ग में भारतीय पेंचक सिलाट सीनियर टीम में अबू धाबी में होने जा रही 20वी सीनियर वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2024 हेतु चयन हुआ है ईशू भारती पहली वार वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहें है

पिछले दिनों दिनों उड़ीसा भुवनेश्वर में हुई सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलो ग्राम सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर 20वी वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप आबू धाबी के लिये चयनित हुए है

ईशु भारती के कोच एवं पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया की

चयन से पूर्व ईशू भारती ने 45 दोनों का स्पेशल ट्रेनिंग कैम्प भी लिया था हालाँकि इससे पहले ईशू भारती को 37वे राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतने पर उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी भी दी गई अब तक सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीत चुका है वर्तमान में ईशू भारती दिवाकर स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकैडमी रूद्रपुर में सुबहा शाम पेंचक सिलाट का प्रशिक्षण ले रहा है खिलाड़ी के भारतीय दल में चयनित होने पर इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर येवले (सी ई ओ ) मोहम्मद इकबाल पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड के सचिव बबलू दिवाकर ने बधाई दी

Read more

Local News

Translate »