Monday, July 14, 2025

युवती से था झगड़ा, मंगेतर के ऊपर कर दिया फायर

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। छात्रसंघ चुनाव में चंदा देने पर – चली आ रही युवती से रंजिश में दो युवकों से ने उसके मंगेतर पर फायर झोंक दिया। बोर घटना में युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामले में डीएवी के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।

घटना रायपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मोहित विसला निवासी जमाला करनाल हरियाणा ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह शाम के वक्त एक चिकन शॉप पर खड़ा था। उसी वक्त वहां संगम चौहान अपने एक दोस्त के साथ आया और तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। पता चला कि मोहित विसला की मंगेतर सोनाली राणा का इन युवकों से झगड़ा था। संगम चौहान ने जुलाई 2023 में सोनाली राणा से उसके साइबर कैफे पर जाकर चुनाव के लिए चंदा मांगा था।

सोनाली ने जब चंदा देने से इन्कार कर दिया तो संगम चौहान और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में सोनाली राणा ने डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तब से संगम चौहान और उसे दोस्त सोनाली व मोहित से रंजिश रखने लगे। इन सब मामलों की जांच करने के बाद रायपुर पुलिस ने संगम चौहान निवासी इस्लामाबाद, नगीना, बिजनौर और उसे साथी विशाल निवासी नकुड़, गंगोह, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Read more

Local News

Translate »