Monday, July 14, 2025

पैसा दोगुना करने के नाम पर 6.60 लाख की ठगी

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । आनलाईन दोस्ती कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसा दोगुना करने के नाम पर पंत विवि कर्मी से 6.60 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में शैक्षणिक डेरी फार्म कार्यालय नगला पंतनगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत डिकेन्द्र सिंह रावत पुत्र किशोर सिंह रावत निवासी टाॅ कालौनी पंतनगर ने कहा है कि उसके द्वारा अपनी फेसबुक आईडी चलाते समय म्यूचुअल फ्रेंड में एक आईडी दिखाई दी । जिस पर उसने प्रफेंड रिक्वेस्ट भेजी। जो स्वीकृत होने के बाद मेसेंजर पर बात होने लगी। इसी दौरान उसने व्हाट्स नम्बर उपलब्ध कराए जिस पर बात होने लगी । डिकेन्द्र का कहना है इसी बीच उसने एक लिंक उपलब्ध कराया जिसमे उनके द्वारा अधिक लाभ देकर पैसे दुगने करने वाले एक लिंक के बारे में बताया। लिंक खोलने के पश्चात उसे इसमें इंटरनेशनल ट्रेडिंग मार्केट का एक पेज दिखाई दिया। बताई गई बातों के अनुसार उसनेे पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। प्रथम किस्त 10 हजार रूपये फोन पे द्वारा ट्रांसफर किये गयें उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे झासे में लेने हेतु 12 हजार रूपये प्रोफिट के उसके खाते में क्रेडिट किये गये। इसके बाद वह उस व्यक्ति के झासे में आ गया और उनके अनुसार अधिक लाभ कमाने के लिए चार किश्तो में कुल 6.60 लाख की धनराशि उनके बताए गए खाते जमा की गई। उसके द्वारा जब और अन्य धनराशि की मांग की गई तब उसे ठगी का एहसास हुआ। डिकेन्द्र रावत का कहना है उपरोक्त व्यक्ति द्वारा फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए उसकेे साथ कुल 6.60 लाख रूपये की आॅनलाईन धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »