Thursday, March 13, 2025

खाकी हुई शर्मसार: खाकी वर्दी पहने सिपाही नाले में पड़े मिले, एसएसपी ने किया निलंबित

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मंगलवार को एक खाकी वर्दी पहने सिपाही की वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची तो एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र सर्किल औफीसर को जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अटरिया रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास गली में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने हुए एक कांस्टेबल नाले के पड़ा पड़ा हुआ था। उसके जूते भी खुले हुए थे। पुलिस कर्मी को पड़ा देख वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना ली। उक्त वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ और वीडियो पुलिस अधिकारियाें तक पहुंच गया। पुलिस सूत्रों मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा को इंटरनेट मीडिया के जरिए एक वीडियो मिली है। जांच कराई गई तो चला कि कांस्टेबल जितेंद्र कुमार झनकईया थाने में तैनात था। एसएसपी ने वायरल वीडियो के बाद कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ड्यूटी में या विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं हो रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि उक्त सिपाही की अनुपस्थित के कारण पुलिस लाइन में तैनाती हैं ‌और कुछ दिनों पहले बेसुध पड़ा था।

Read more

Local News

Translate »