Monday, July 14, 2025

एक व्यक्ति को डंडे से पीट रहे थे दर्जनों लोग, रुद्रपुर टीआई राहगीर के लिए बने देवदूत

Share

भोंपूराम खबरी।जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मंगलवार करीब 4 बजे लालपुर से रुद्रपुर आ रहे शख्श पर दर्जन भर अनजान लोगों द्वारा लाठी डंडो से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मौके पर रुद्रपुर टीआई विजय विक्रम सिंह के पहुंचने से आरोपी मौके से फरार हो गये। जिससे पीड़ित की जान बच पाई। वही टीआई विजय विक्रम ने पीड़ित को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तरफ से बगवाड़ा चौकी में तहरीर सौंप दी गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपने ट्रांजिट कैम्प निवासी नारायण आईस वाहन का फिटनेस कराकर लालपुर से रुद्रपुर आ रहे थे। तभी राधा स्वामी सत्संग के पास सड़क पर अचानक 4-5 बाइको पर सवार 12 -13 लोगों ने उन्हें रोकर लाठी डंडो से पिटान शुरू कर दिया। आरोप है कि पिटाई करते वक्त आरोपी पीड़ित को जान से मारने की बात कर रहे है। हालाकिं मौके पर देवदूत बनकर आए रुद्रपुर टीआई विजय विक्रम सिंह ने पीड़ित को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित को हाथ और पैरों में काफी चोट आई है। वहीँ पुलिस ने मौके से गाड़ी संख्या UK068D4733 की स्कूटी भी बरामद की है।

रुद्रपुर टीआई विजय विक्रम सिंह ने घटना के बारे बताते हुए कहा कि कल वह रूद्रपुर किच्छा हाईवे पर सत्संग के पास ओवर स्पीड का चालान कर रहे थे। चालान की कार्यवाही समाप्त कर वह जब रुद्रपुर को ओर वापस आ रहे थे तो उन्होंने दूर से देखा कि कुछ लोग एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं जिसे देखकर वह तेजी से मौके पर पहुंचे। उन्हें देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। टीआई विजय विक्रम सिंह ने बताया कि जिसके बाद उन्होंने घायल पीड़ित को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की सूचना बगबाड़ा चौकी को दी, साथ ही मौके से बरामद आरोपियों की स्कूटी को पुलिस को सौंपी। पीड़ित के परिजनों को भी घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। उधर इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने भी तहरीर के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Read more

Local News

Translate »