Tuesday, March 18, 2025

क्या कोविड-19 दुनिया में फिर से फैलाएगा महामारी, चीन ने खोजा नया कोरोना वायरस, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

Share

भोंपूराम खबरी। चीन में एक विशेषज्ञों की टीम ने चमगादड़ों में एक नया कोरोनावायरस खोजने का दावा किया है. यह वायरस जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उसी इंसानी रिसेप्टर का इस्तेमाल करता है, जो कोविड-19 का कारण बनता है. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि क्या दुनिया में फिर से कोविड-19 महामारी फैलने वाली है?

इस नए वायरस की खोज बैटवुमन के नाम से मशहूर शी झेंगली के नेतृत्व वाली रिसर्चरों की टीम ने की है. झेंगली गुआंगजौ लैबोरटरी की हेड वायरोलॉजिस्ट हैं, जिनकी ये रिसर्च सेल पत्रिका में मंगलवार (18 फरवरी) को पब्लिश हुई है.

कोरोना वायरस के नए प्रकार की हुई खोज

साउथ चाइना मॉर्निंग साउथ पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च कहती है कि नया ‘HKU5’ कोरोना वायरस का एक नया प्रकार है, जो पहले हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में पाया गया था. यह चमगादड़ मर्बेकोवायरस सबजीन (उपजाति) से आता है. इसमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) पैदा करने वाला वायरस भी शामिल है. यह वायरस ACE2 रिसेप्टर से जुड़ता है, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 वायरस करता है. रिसर्चर्स ने कहा कि इस वायरस के इंसानों में फैलने का खतरा ज्यादा है, हालांकि यह कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं है.

वायरस के इंसानों में फैलने का खतरा ज्यादा

विशेषज्ञों ने कहना है कि हमने HKU5-CoV के एक अलग लिनेज (लिनेज-2) की खोज रिपोर्ट में की है, जो न सिर्फ चमगादड़ से चमगादड़ बल्कि इंसानों और अन्य स्तनधारी जीवों में भी आसानी से फैल सकता है. विशेषज्ञों ने बताया कि जब वायरस को चमगादड़ के नमूनों से अलग किया गया तो यह मानव कोशिकाओं के साथ कृत्रिम रूप से विकसित कोशिकाओं को भी संक्रमित करता है.

इंसानों में इस वायरस के चमगादड़ों से फैलने का खतरा काफी ज्यादा है, जो किसी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट ट्रांसमिशन के जरिए भी फैल सकता है. इसके अलावा यह 4 अलग-अलग स्पीसीज में पाया जाता है.

Read more

Local News

Translate »