
भोंपूराम खबरी। एसआईटी को मोबाइल सौपने से पहले अचानक उर्मिला सनावर की तबियत बिगड़ गयी है। सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर उन्होंने ये जानकारी दी है।

SIT को मोबाइल सौंपने से पहले बिगड़ी उर्मिला सनावर की तबियत
बता दें अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मंगलवार को उर्मिला को SIT के सामने पेश होना था। साथ ही अपना मोबाइल एसआईटी को सौंपना था। जिसके बाद उर्मिला के फ़ोन से वायरल ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजना था। लेकिन एसआईटी के सामने पेश होने से पहले ही उर्मिला की तबियत अचानक बिगड़ आई। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।
उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी टीम ने पोस्ट किया है कि “अभी उर्मलाजी की तबीयत बहुत खराब है, और वो कोर्ट में फोन जमा कराने में असमर्थ है। तब यह ठीक होते ही सूचना दी जाएगी।” बता दें देर रात भी उर्मिला ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि कोई मेरा कंबल खिंच रहा है। जिस वजह से मैं सो नहीं पा रही हूं।’


