
भोंपूराम खबरी,किच्छा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ की लगभग 12 किलोमीटर अटरिया सिडकुल नगला मार्ग के निर्माण हेतु की गई मांग को विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर मार्ग निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

आपको बता दे कि विगत अप्रैल माह में विधायक तिलक राज बेहड़ ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात करके एक मांग पात्र दिया था। जिसमे मांग की गई थी कि पिछले दस वर्षो से भी ज़्यादा समय से लगभग 12 किलोमीटर से ज़्यादा क्षतिग्रस्त अटरिया सिडकुल नगला मार्ग का निर्माण CRF योजना के तहत कराये जाने की मांग की थी। जिसके निर्माण की लागत लगभग 35 करोड रुपए आकी गई थी। अब इस सड़क निर्माण को राजमार्ग मंत्रालय ने CRIF अधिनियम 2000 के तहत राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार राज्य सरकार को अग्रेषित करने का निर्देश दिए है।
इस आश्य का एक पत्र विधायक तिलक राज बेहड़ परिवहन मंत्रालय से नितिन गडकरी का प्राप्त हुआ है। जिसमे सड़क का निर्माण शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया गया था। जिसमें केंदीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क निर्माण प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।
विधायक बेहड़ ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस गंभीरता से मंत्री जी ने उनके प्रस्ताव पर अग्रिम कार्यवाही की है,उससे उनकी विकासीय सोच प्रदर्शित होती है। इस सड़क निर्माण से पुलिस लाइन, सिडकुल सहित उस मार्ग से जुडी कालोनियों में रहने वाले नागरिको को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके प्रस्ताव पर सड़क निर्माण के कार्य को जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी|