Sunday, February 16, 2025

UCC सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिख दिया इतिहास

Share

भोंपूराम खबरी। यूसीसी पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा देवभूमि से ऐसी गंगा अवतरित हो रही है जो देश में एक समान नागरिक साहिता की परिकल्पना को साकार करेगी विपक्ष ने भी सीएम के भाषण को शालीनता से सुना जो उत्तराखंड विधानसभा में इतिहास बन गया नेता सदन का वक्तव्य एक बड़ी नजीर के रूप में उत्तराखंड के लिए मजबूत नींव रखी गई है।

“मैं आज इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देना चाहता हूँ, क्योंकि आज हमारे उत्तराखंड की विधायिका एक इतिहास रचने जा रही है”:

आज इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए, न केवल इस सदन को बल्कि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को गर्व की अनुभूति हो रही है”:

“हमारी सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “एक भारत और श्रेष्ठ भारत” मंत्र को साकार करने के लिए उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लाने का वादा किया था” प्रदेश की देवतुल्य जनता ने हमें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना आशीर्वाद देकर पुनः सरकार बनाने का मौका दिया। सरकार गठन के तुरंत बाद, पहली कैबिनेट की बैठक में ही समान नागरिक संहिता बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन किया।

“27 मई 2022 को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई जी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई, देश के सीमांत गांव माणा से प्रारंभ हुई यह जनसंवाद यात्रा करीब नौ माह बाद 43 जनसंवाद कार्यक्रम करके नई दिल्ली में पूर्ण हुई। “2 लाख 32 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। प्रदेश के लगभग 10 प्रतिशत परिवारों द्वारा किसी कानून के निर्माण के लिए अपने सुझाव दिए। हमारे प्रदेश की देवतुल्य जनता की जागरूकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है”

जिस प्रकार से इस देवभूमि से निकलने वाली मां गंगा अपने किनारे बसे सभी प्राणियों को बिना भेदभाव के अभिसिंचित करती है, इस सदन से निकलने वाली समान अधिकारों की ये गंगा हमारे सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करेगी

 

Read more

Local News

Translate »