10.2 C
London
Sunday, November 10, 2024

UAE दौरे के दूसरे दिन CM धामी ने ₹3550 करोड़ के निवेश पर किया करार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के दूसरे दिन उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अबू धाबी में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ बैठक की। दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन Investment MoU worth ₹3550 crore signed in Dubai किए।

उत्तराखंड सरकार ने लूलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में 1 हजार करोड़, हायपर मार्केट के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 500 करोड़, फूड पार्क के लिए 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 1500 करोड़ और रिजेन्ट ग्लोबल के साथ फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए 300 करोड़ के एमओयू शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी औद्योगिक घरानों को 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले समिट के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दोनों दिन के रोड शो में 15475 करोड़ के निवेश पर समझौता हुआ। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता को बचाए रखते हुए प्रदेश ने विकास का मार्ग चुना है। इसके लिए सरकार ने सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि को अपना मूलमंत्र माना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई ने अत्यंत प्रगति की है। यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में अपना प्रतिमान स्थापित कर चुकी हैं। उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास एवं नये शहरों की स्थापना करने हेतु आपके साथ सहयोग करने का इच्छुक है, जिससे इस क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »