Sunday, January 18, 2026

यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक आपस में दोस्त थे जो मुरादाबाद यूपी के ठाकुरद्वारा से घूमने के लिए काशीपुर आए हुए थे। काशीपुर रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ जब दोनों पैदल चल रहे थे। जिनमें से एक युवक की मौके पर यह मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को काशीपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, दोनों युवक मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित वार्ड नंबर 12, मोहल्ला बंजारन बस्ती के निवासी थे। वे स्कूटी से काशीपुर गए थे। वहां स्कूटी खड़ी करने के बाद दोनों रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने लगे। इसी दौरान रामनगर की दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

मृतकों की पहचान जगदीश सिंह (27) पुत्र सोमपाल सिंह, और राजा पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। हादसे में जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजा को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, राजा को बचाया नहीं जा सका और उसकी भी मौत हो गई। दोनों दोस्तों की मौत की खबर से उनके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

Read more

Local News

Translate »