Monday, March 17, 2025

किच्छा बाईपास रोड के व्यापारियों ने मेयर से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद किच्छा बाईपास रोड के दुकानदारों ने महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की और विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

महापौर से मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह में दुकानें हटाने का नोटिस थमाया गया है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि किच्छा बाईपास रोड पर 50 से अधिक दुकानदार 50 वर्षों से यहां पर कारोबार करके अपनी और अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं, उन्हें यहां से हटाया गया तो परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी। व्यापारियों ने किच्छा बाईपास रोड के व्यापारियों को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की।

व्यापारियों की बात गंभीरता से सुनते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि व्यापारियों को जो नोटिस दिये गये हैं वो नगर निगम ने नहीं दिये हैं, ये नोटिस लोक निर्माण विभाग द्वारा दिये गये हैं, इस सम्बंध में व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। साथ ही नगर निगम के स्तर से व्यापारियों के लिए जो भी संभव होगा वो किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से पहला वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो गया है, इसमें व्यापारियों को कारोबार करने के लिए जगह मुहैया कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। भविष्य में नगर निगम कुछ और वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी कर रहा है,इसके लिए स्थान भी चिन्हित किये गये हैं। जो भी व्यापारी जरूरतमंद होंगे उन्हें नये वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जायेगा।

महापोर से मिलने वालों में रमेश कालड़ा, सचिन छाबड़ा, श्रवण कालड़ा, आलोक कालड़ा, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »