Monday, July 14, 2025

यहां पुलिस मुठभेड़ में दरोगा पर तमंचा तानने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली की गाड़ी को टक्कर मारने और दरोगा पर तमंचा तान कर धमकाने के तीन आरोपी पुलिस मुठभेंड में पुलिस के हत्थे चढ़ गये। गोली एक आरोपी के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

तीनों आरोपी क्रेटा कार में सवार थे और बिलासपुर की ओर से आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दरोगा को तमंचे से धमकाने और सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाले क्रेटा कार से शहर की तरफ आ रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने रामपुर रोड एएन झा कालेज के पास घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, मगर कार सवार प्रीत विहार की ओर भागे। पुलिस ने पीछा करते हुए बारादरी रोड पर कार को घेर लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो कार में सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाव में फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। गोली रिशु श्रीवास्तव के लगी है। गिरफ्तार आरोपी एक दरिया नगर और दूसरा गदरपुर क्षेत्र धीमरखेडा का बताया जा रहा है। जब कि कार में चौथे आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है, वह कार में था या नहीं। इधर एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »