Wednesday, July 30, 2025

रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर तीसरी आंख की निगहबानी की कवायद हुई शुरू

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। टांडा रेंज के जंगल से गुजरने वाली रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर तीसरी आंख की निगहबानी की कवायद हो रही है। जंगल क्षेत्र में पड़ने वाले इस मार्ग पर रात में न तो रोशनी के इंतजाम हैं और न ही यहां मोबाइल कनेक्टिविटी है। इसके चलते हादसों के साथ ही आपराधिक घटनाएं भी होती रहती हैं।

इन दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कुमाऊं कमिश्नर को सड़क किनारे सोलर बेस्ड सीसीटीवी लगाने प्रस्ताव भेजा है। दरअसल संजय वन से हल्द्वानी की सीमा तक जंगल क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं रहती है। कभी-कभार ही यहां मोबाइल के सिग्नल आ जाते हैं। इसके अलावा सड़क पर रोशनी का इंतजाम भी नहीं है। रात के समय सड़क के दोनों तरफ जंगल से बाघ, हाथी, चीतल सहित अन्य वन्यजीव आवाजाही करते हैं। इसके चलते हादसे भी होते हैं। इसके अलावा कई बार लोग इस रोड पर रफ्तार के कहर का शिकार भी होते रहे हैं। सीसीटीवी नहीं होने से वाहनों की पहचान नहीं हो पाती है। साथ ही कई आपराधिक घटनाएं भी पूर्व में अंजाम दी जा चुकी हैं और इस क्षेत्र का इस्तेमाल शवों को ठिकाने लगाने में भी होता रहा है।

इन दिक्कतों के समाधान के लिए एसएसपी ने कमिश्नर को 20 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इसमें हल्द्वानी मोड़ से रुद्रपुर की सीमा तक सोलर बेस्ड सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ये कैमरे पुलिस कार्यालय में कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे।

हल्द्वानी रोड पर रुद्रपुर की सीमा तक करीब 20 सोलर बेस्ड सीसीटीवी लगाना प्रस्तावित किया गया है। कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा गया है। हाईटेक कैमरों से मार्ग की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आपराधिक घटनाओं और सड़क हादसों के खुलासे में कैमरे मददगार साबित होंगे। मणिकांत मिश्रा, एसएसपी

जून प्रॉपर्टी डीलर का शव में मिला था

■ चार जून को घर से काम पर निकले प्रॉपर्टी डीलर कौशल सती (45) का शव टांडा जंगल में पड़ा मिला था। शव के पास से जहर की बोतल बरामद हुई थी।

हल्द्वानी रोड पर चुनौती मोबाइल कनेक्टिविटी का न होना

■ स्ट्रीट लाइट का अभाव

■ डिवाइडर नहीं हैं

जंगली जानवरों का डर

सुनसान इलाका

Read more

Local News

Translate »