

भोंपूराम खबरी। सितारगंज पुलिस ने डकैती करने वाला नामजद अभियुक्त गुरमेज सिंह किया गिरफ्तार। नामजद अभियुक्त से डकैती के 4.5 लाख रूपये किये बरामद। अभियोग में अब तक 34.50 लाख रूपये की बरामदगी की जा चुकी है जल्द ही सभी वांछितों को किया जाएगा गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा वादी को सस्ते में सोना खरीदने की बात कहकर उसके पास मौजूद 70 लाख रूपये की लूट की गयी थी ।

मामले में अब तक 04 अपराधियों को किया जा चुका है गिरफ्तार शेष अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिशै दी जा रही है। दिनांक 29/03/2025 को वादी मोहित चौबे की तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO- 87/2025 धारा-310(2)/317(3)/3(5)/318(4)/61(2)(1) BNS पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी , गठित पुलिस टीमों द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी गयी । पुलिस टीमों द्वारा तीन अभियुक्तों (लखविंदर ,बलबीर , सुखविंदर ) को पूर्व में ही दिनांक- 03/04/ 2025 को किया जा चुका है गिरफ्तार । इन अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 30 लाख बरामद किये जा चुके है।
➡️ शेष अन्य नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशै दी जा रही थी इसी के क्रम में *दिनांक-09.05.2025* को नामजद अभियुक्त गुरमेज सिंह उर्फ बंटी को RK ढाबे के पास सितारगंज से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट के 4.5 लाख बरामद किए गए ।
➡️अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
➡️ गुरमेज सिंह उर्फ बन्टी पुत्र संतोख सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता उधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष का
*बरामदगी*
➡️ 4.5 लाख रूपये लूट के पैसे अभियुक्त गुरमेज सिंह के कब्जे से बरामद ।