Saturday, July 26, 2025

यहां रेलवे लाइन के किनारे बरामद हुआ बनबसा के वृद्ध का शव

Share

भोंपूराम खबरी। रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन से कटा हुआ वृद्ध का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को शाम कोतवाली पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि बाजपुर रोड प्रिया मॉल के पास रेलवे ट्रेक पर एक वृद्ध का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पहुंचे एसएसआई अनिल शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वृद्ध का शव पड़ा हुआ था। वह रेलवे के अंडर सिंगल क्षेत्र में आता है। जिसके कारण घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। तो उनके पास एक बैग में आधार कार्ड, पासबुक आदि मिले। जिसमें उस व्यक्ति का नाम प्रताप सिंह निवासी चंपावत के गोदमी पेंटर फार्म बनबसा चांदनी अंकित था। जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। जीआरपी प्रभारी तरन्नुम सईद ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है। परिजनों के मुताबिक वह रूद्रपुर में नौकरी करते थे। वह काशीपुर किस काम से आए थे। उन्हें जानकारी नहीं है। बताया कि परिजन देर रात काशीपुर पहुंच जाएंगे। वहीं उनकी मौत किस ट्रेन की चपेट में आकर हुई है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Read more

Local News

Translate »