
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रूद्रा होटल में आयोजित फाईनल मुकाबले में सेमीफाईल चुने गये 13 प्रतिभागियों ने अपनी दिलकश आवाज की प्रस्तुति दी। सीनियर वर्ग से अदिति मलेठा (एमेनिटी स्कूल), गुरमान (डीपीएस स्कूल), तृप्ति (नाद योग कला केंद्र), चंद्रमौली चावला (आरएएन स्कूल), जूनियर वर्ग से आयुष्मान (जेपीएस), तृप्ति (स्टोन रिज स्कूल), मिशिका बिष्ट (डीपीएस), अदिति (गुरुनानक स्कूल), दिव्यांशी शर्मा (डीपीएस) तथा सब जूनियर वर्ग से हिताशा नैथानी (एमेनिटी स्कूल), उद्दयन (जेसीज स्कूल), मौलिक मदान (आरएएन स्कूल) एवं आरियाना शर्मा (डीपीएस स्कूल) आदि प्रतिभागियों ने ओल्ड इज गोल्ड थीम पर आधारित गायन प्रतियोगिता में क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा, इक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, मधावन में राधिका नाचे रहे, कुहू कुहो बोले कोयल, मोहे पनघट पे नंद लाल छेड़ गयो रे, नयनों में बदरा छाये, चलते चलते यूंही कोई मिल गया, अल्ला ये अदा कैसी है – जैसे गीतों की वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।

कड़े मुकाबले में सीनियर ग्रुप से डीपीएस के गुरमान बैस्ट सिंगर चुने गये। जबकि दूसरे स्थान पर एमेनिनटी स्कूल की अदिति मलेठा, और तीसरे स्थान पर नाद योग कला केन्द्र की तृप्ति तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में स्टोर रिज पब्लिक स्कूल की तृप्ति ने बैस्ट सिंगर का खिताब जीता। दूसरे स्थान प गुरूनानक स्कूल की अदिति और तीसरे स्थान पर जेसीज के आयुषमान रहे। सब जूनियर वर्ग में जेसीज के उद्दयन बैस्ट सिंगर चुने गये। डीपीएस की आरियाना को दूसरा और अमेनिटी स्कूल की इताशा नैथानी को तीसरा स्थान मिला। बैस्ट सिंगर के साथ प्रथम और द्वितीय विजेताओं को अतिथियों ने शानदार ट्राफी के साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फाईनल मुकाबले के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुटेला अस्पताल के एमडी एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डा- रवि फुटेला रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में लोक रचना समिति किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार 25 वर्षों से संस्था जो आयोजन करा रही है वह वास्तव में प्रेरणादायक और सराहनीय है। ऐसे मंच ही छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करते हैं और यहां से निकली प्रतिभायें राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करती है। उन्होंने प्रतियोगिता के संयोजक केवल कृष्ण बत्र के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि विशिष्ट अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुरजीत सिंह ग्रोवर, शहर के प्रमुs उद्योगपति अशोक अदला, कोलंबस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर केसर दासेड़ा, समाजसेवी जगदीश टंडन, ने भी लोक रचना समिति द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता की सराहना की । प्रतियोगिता के अंत में संयोजक केवल बतरा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से यह प्रतियोगिता आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मोहित बत्र एवं भविष्य ढींगरा ने संयुक्त रूप से किया, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और स्पष्ट प्रस्तुति से आयोजन में जीवंतता बनाए।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद ठुकराल, समाजसेवी पवन अग्रवाल, शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोड़ा, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, पूर्व महामंत्री हरीश अरोड़ा, युवा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कामरा, पूर्व महामंत्री पवन गाबा, रुद्रपुर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अमित बांगा, अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष तारा चंद अग्रवाल, पंजाबी महासभा के पूर्व महामंत्री सुरेंद्र अरोड़ा रज्जी, जगदीश टंडन सुमित बांगा, पार्षद चिराग कालरा, जतिन नागपाल, सुजाता नारंग, आदि सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।