Sunday, January 18, 2026

अलकनंदा में समाया यात्रियों से भरा टेंपो-ट्रेवलर,नौ लोगों को किया रेस्क्यू, एक शव बरामद

Share

भोंपूराम खबरी। पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। लगातार हादसों के बाद आज सुबह फिर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान तीन लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, बाकी वाहन सहित सीधे नदी में बह गए। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अब तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है। शेष यात्रियों की तलाश के लिए नदी में खोज अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही

Read more

Local News

Translate »