
भोंपूराम खबरी। रूद्रपुर रम्पुरा निवासी एक महिला की शादी के लगभग दस दिन बाद ही मुरादाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन उसे यहां जिला चिकित्सालय लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड 24 निवासी 26 वर्षीय सोनी पुत्री मंगलसेन का विवाह 26 नवम्बर 25 को शिव बिहार कालोनी, लाइन पार, मुरादाबाद यूपी निवासी महेश उर्फ गौतम पुत्र विजय कुमार के साथ हुआ था। सोनी की छोटी बहन भावना ने बताया कि सोमवार को सुबह 6 बजे सोनी की ससुराल से फोन आया कि सोनी की तबीयत खराब है उसे देखने के लिए आ जाओ। उसने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन मुरादाबाद के लिए रवाना हो गये। दोपहर करीब 12 बजे मुरादाबाद सोनी की ससुराल पहुंचने पर देखा कि सोनी घर में बेसुध पड़ी हुई है। परिजनों ने उसे गोद में लेकर हाल जानने की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे स्वयं के खर्चे पर तत्काल निजी चिकित्सालय भर्ती कराया। जहां सायंकाल तक उसकी हालत में कोई सुधार होने पर चिकित्सकों ने सोनी को वेंटीलेटर पर रखने की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि सोनी को बेसुध हालत में मुरादाबाद से रूद्रपुर लेकर आये और यहां निजी चिकित्सालय में दिखाने को लेकर गये लेकिन जहां उन्होंने उसे जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि शादी के चंद दिनों बाद ही नवविवाहिता की मौत हुई है। इसलिए पैनल के माध्यम से मृतका का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।


