Saturday, January 10, 2026

एसटीएफ ने 02 लेपर्ड की खाल व भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियों के साथ 1वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड एसटीएफ व नैनीताल वन प्रभाग की बड़ी कार्यवाही- जनपद नैनीताल में 02 लेपर्ड की खाल व भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियों के साथ 01वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार।।

🔶 जनपद नैनीताल के पंगोट क्षेत्र, नैनीताल से की गयी वन्यजीव तस्कर की गिरफ्तारी, बरामद खालें व हड्डियाँ 06 माह पुरानी होने की सम्भावना, बरामद खालें क्रमशः 07 फिट व 06 फिट लम्बी व हड्डियों का वजन करीब साढ़े चार किलो है।

 

🔶 एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें कर रही विस्तृत पूछताछ , कई और लोगों के भी अपराध में शामिल होने की आशंका।।

 

राज्य में वन्यजीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा हाल ही में अपनी गोष्ठी में एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था| इसी क्रम में सीओ एसटीएफ श्री आर0बी0चमोला के निर्देशन में गठित एसटीएफ तथा नैनीताल वन प्रभाग व नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में आज नगरपालिका नैनीताल रेंज क्षेत्र से 01 वन्यजीव तस्कर महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व0 जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर को 02 लेपर्ड की खाल व हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था ।

*एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ द्वारा कल जनपद नैनीताल क्षेत्र में नैनीताल वन प्रभाग को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 02 लेपर्ड स्किन व हड्डियों के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से जनपद बागेश्वर क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था जिसपर एसटीएफ की 01टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था, कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल पहुँचा तो टीम द्वारा कार्यवाही गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आगे डिटेल इण्टेरोगेशन के बाद स्पष्ट हो पायेगा, कि पोचिंग कब कहाँ किस जंगल में किस तरह की गयी है, लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध नैनीताल की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग श्री आकाश गंगवार द्वारा बताया गया कि हमें उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करी की सूचना प्राप्त होने हमारी नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज की टीम ने उत्तराखण्ड एसटीएफ के साथ कार्यवाही कर एक व्यक्ति को 02 लेपर्ड स्किन व भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियों के साथ नैनीताल पंगोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जब वह इन खालों को बेचने की फिराक में था, जिससे पूछताछ की जा रही है अभी प्रारम्भिक पूछताछ में इसके और भी साथियों की भूमिका सामने आयी है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी खालें करीब 06 माह पुरानी लग रही हैं गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की समुचित धाराओं में नैनीताल की नगरपालिका फारेस्ट रेंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व0 जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 29 वर्ष।

 

बरामदगी का विवरण-

02 लेपर्ड स्किन लम्बाई क्रमशः 07फिट व 6फिट ।

गुलदार की हड्डियाँ वजन- 4.350 किग्रा ।

 

 

गिरफ्तार करने वाली टीमः—-

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-

1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह

2. उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी

3. उ0नि0 प्रकाश भगत

4. मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट

5. मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह

6. मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर

7. आरक्षी मोहित वर्मा

 

 

नैनीताल वन प्रभाग टीम-

1.श्री ललित मोहन कार्की वन क्षेत्राधिकारी

2.श्री आनन्द लाल वन क्षेत्राधिकारी

3.श्रीमती विमला नगरकोटि

4. कुमार सौरभ वन दरोगा

5. राजेन्द्र वर्मा वन आरक्षी

 

थाना तल्लीताल पुलिस टीमः-

1. अ0उ0नि0 सुनील कुमार

2. कानि0 राजकुमार कम्बोज

Read more

Local News

Translate »