Tuesday, July 22, 2025

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर करारा प्रहार – थाना कुंडा पुलिस ने चुनाव से पहले संगठित षड्यंत्र का किया पर्दाफाश, 02 गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराधमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र, करनपुर से जुड़े एक संगठित षड्यंत्र का पर्दाफाश किया।

जांच में पाया गया कि मृतक राहुल कुमार (निवासी करनपुर कॉलोनी, थाना कुण्डा) की विषाक्त पदार्थ देकर योजनाबद्ध हत्या की गई, ताकि अपराधियों के परिवार के चुनावी प्रत्याशी को लाभ प्राप्त हो सके

*जांच में सामने आए प्रमुख तथ्य*

19.07.2025 की CCTV फुटेज में पाया गया कि सुबह 06:32:28 बजे नशा मुक्ति केंद्र के कैमरे संदिग्ध रूप से बंद और 07:18:37 बजे पुनः चालू हुए, जबकि केंद्र में डबल इन्वर्टर व जनरेटर होने के बावजूद बिजली आपूर्ति बाधित नहीं थी।

DVR व अन्य फुटेज से स्पष्ट हुआ कि सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर, बलविन्दर सिंह चन्देल और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता (फरार) ने राहुल को केंद्र से पन्नू फार्म की ओर ले जाकर अपराध को अंजाम दिया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. बलविन्दर सिंह चन्देल पुत्र स्व. वीर सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी कैनाल कॉलोनी, कोसी रोड, कोतवाली रामनगर, नैनीताल (मोबाइल: 6397770782)

2. सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र स्व. कुन्दन सिंह (उम्र 56 वर्ष) निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुण्डा, ऊधमसिंहनगर

*फरार अभियुक्त*

सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र स्व. कुन्दन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुण्डा, ऊधमसिंहनगर (गिरफ्तारी हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित)

*आपराधिक इतिहास (सुखविन्दर व सतनाम सिंह)*

हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट सहित 25 से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों (ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, खीरी आदि) में पंजीकृत।

गंभीर धाराओं में मुकदमे: 302, 395, 397, 307 IPC एवं 2/3 गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन अपराध।

*कानूनी कार्यवाही*

अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 61(2) BNS की वृद्धि की गई।

अग्रिम विवेचना धारा 103(1), 61(2) BNS बनाम सुखविन्दर सिंह आदि में प्रचलित है।

*फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम सक्रिय है।*

Read more

Local News

Translate »