Friday, March 14, 2025

दिवंगत पत्रकार माजिला के परिजनों को खेल विभाग ने दी आर्थिक सहायता

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। खेल विभाग के प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया।

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहारा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों की आर्थिक मदद के लिए अपनी ओर से ₹25000( पच्चीस हजार रुपए) की राशि देने की घोषणा की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली से लौटते ही मंजुल मंजिला के परिजनों को यह राशि देंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय खेलों की कवरेज करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के आकस्मिक निधन पर दिवंगत के परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए भरपूर आर्थिक मदद की जाए।

सोमवार की सुबह राष्ट्रीय खेल की कवरेज के दौरान पत्रकार मंजुल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

उधर, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने कग है कि यदि शीघ्र ही मंजुल मांजिला के परिवार को राहत राशि नहीं दी जाती है, तो यूनियन विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। यह विरोध प्रदर्शन केवल देहरादून तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »