Thursday, April 24, 2025

यहाँ गोदाम में ब्लास्ट से सनसनी, अवैध आतिशबाजी सामग्री बरामद, गोदाम स्वामी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक गोदाम में अचानक हुए भीषण ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 2 बजे हुए इस विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस, एफएसएल और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की गहन जांच शुरू की गई। ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोदाम मालिक शौकीन पुत्र मूर्तज़ा अपने शटरिंग गोदाम में कबाड़ी को थिनर और पेट्रोल के पुराने डिब्बे बेच रहा था। इन्हीं डिब्बों में से एक को पीटने पर विस्फोट हो गया। घायलों की पहचान दिलशाद पुत्र मेहबूब और मुस्तफा पुत्र आलम के रूप में हुई है, जो गोदाम में काम कर रहे थे।

जब पुलिस ने गोदाम की गहन तलाशी ली तो उसके पिछले हिस्से से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसमें सल्फर पाउडर के 41 कट्टे, सफेद और काले रंग के पाउडर के कट्टे, पटाखों के खोखे और डिब्बे शामिल हैं।गोदाम में बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखा निर्माण में प्रयुक्त यह सामग्री संग्रहित की गई थी। एफएसएल और बीडीएस टीम ने इन संदिग्ध पदार्थों के सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोदाम मालिक शौकीन को विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं 125/288 BNS के तहत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा बरामद सभी विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई जारी है।

Read more

Local News

Translate »